Shardiya Navratri 2021: शारदीय नवरात्रि में 9 दिन चढ़ाएं ये 9 प्रसाद | Navratri 9 Days Bhog| Boldsky

2021-10-06 233

This time Shardiya Navratri is going to start from 7th October 2021. In this holy festival that lasts for nine days, nine different forms of Maa Durga are worshiped according to the law. Every day of Navratri is dedicated to one of the nine forms of the mother. Let us tell you that nine goddesses are offered bhog for 9 days. It is said that at this time devotees make bhog for Maa Durga, with whom she is pleased and fulfills every wish of the devotees. Not only this, Mother Shakti frees them from diseases and also removes financial problems. Let us tell you that during the nine days, the mother is happy by offering which kind of bhog to which goddess.

इस बार शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर 2021 से शुरू होने वाली है. नौ दिन तक चलने वाले इस पावन पर्व में मां दुर्गा के नौ अलग अलग रूपों की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रि के हर दिन मां के नौ रूपों में से एक को समर्पित होता है. आपको बता दें कि नौ देवियों को 9 दिनों तक भोग लगाया जाता है. कहते हैं कि इस समय भक्त मां दुर्गा के लिए भोग बनाते हैं जिनसे वह प्रसन्न होती हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं. इतना ही नहीं मां शक्ति उन्‍हें बीमारियों से मुक्‍त करती हैं और आर्थिक समस्याओं को भी दूर करती हैं. आइए आपको बताते हैं कि नौ दिनों के दौरान कौन सी देवी को किस तरह का भोग लगाने से मां खुश होती हैं.

#ShardiyaNavratri2021 #NavratriBhog

Videos similaires